दो महीने से फरार नारायण साईं हुआ गिरफ्तार

Uncategorized

narayan-saiनई दिल्ली। सूरत रेप केस में दो महीने से फरार आसाराम का बेटा नारायण साईं आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पुलिस ने नारायण को दिल्ली-हरियाणा सीमा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके सहयोगी हनुमान को भी गिरफ्तार किया है। नारायण को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। नारायण पुलिस को लगातार दो महीने से गच्चा दे रहा था, लेकिन आज शिकंजे में आ ही गया।

सूरत रेप केस में फरार चल रहे नारायण साईं की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। गुजरात पुलिस ने उसकी तलाश में पूरा देश छान मारा था। दिल्ली, मधुबनी, अहमदाबाद सहित कई शहरों में उसके आश्रमों पर भी छापा मारा लेकिन वो हाथ नहीं आया। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से ही नारायण पुलिस से छिपा-छिपा फिर रहा था।

नारायण की तलाश में पुलिस नेपाल के जनकपुर और काठमांडू तक हो आई, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए नारायण ने सूरत कोर्ट में अग्रिम याचिका भी दाखिल की जिस पर सुनवाई लगातार टलती रही और उसे राहत नहीं मिली। बीच-बीच में उसे देखे जाने की खबरें भी आईं, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बता दें कि दो बहनों ने आसाराम और नारायण पर रेप का आरोप लगाया था। बड़ी बहन ने आसाराम पर जबकि छोटी बहन ने नारायण पर रेप का आरोप लगाया था। इसी केस में पुलिस को नारायण साईं की तलाश थी। लुकआउट नोटिस के बावजूद नारायण फरार था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए नारायण ने सूरत कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी।