लखनऊ। पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव के खिलाफ क्रिमिनल ब्यूरो एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीबीसीआइडी) ने एटा जिले के जैथरा तिहरे हत्याकांड में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया है। फिलहाल पूर्व मंत्री एक अन्य मामले में फरार हैं।
दरअसल 10 जून 2011 को जैथरा कस्बे के सर्राफ विजय वर्मा, उनके पुत्र अभिषेक वर्मा और सुरक्षा कर्मी संतोष यादव की दुकान पर गोली मारी हत्या कर दी गई थी। संतोष के भाई अनुरोध की शिकायत पर उच्च न्यायालय ने बसपा सरकार में तत्कालीन पशु धन एवं दुग्ध विकास मंत्री अवधपाल सिंह यादव, उनके भाइयों और पुत्र समेत 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था। 22 सितंबर 2013 को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। न्यायालय ने विवेचना का आदेश सीबीसीआइडी को दिया था। मामला एटा के विशेष न्यायालय दस्यु प्रभावित क्षेत्र में विचाराधीन है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सोमवार को लखनऊ से आए सीबीसीआइडी के निरीक्षक विनय शंकर वाजपेयी ने अवधपाल सिंह सहित सात लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने का प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया। इसमें हत्या सहित डकैती के आरोप का भी जिक्र किया गया। प्रार्थना पत्र पर न्यायाधीश ने वारंट जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि दुष्कर्म से संबंधित एक अन्य मामले में पूर्व मंत्री पहले से ही फरार चल रहे हैं। अब सीबीसीआइडी भी उनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाएगी।