FARRUKHABAD : जनपद में राजपूत रेजीमेंट की तरफ से की जा रही 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक सैनिकों की भर्ती के लिए लाखों की संख्या में युवाओं ने आना शुरू कर दिया है। प्रशासन की तरफ से कागजी कार्यवाही में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। लेकिन हकीकत में देखा जाये तो प्रशासन की तरफ से बनवाये गये शुलभ शौचालय तक को शुरू नहीं करवाया गया है।
बहुजन समाज पार्टी की सरकार में तत्कालीन विधायक अंटू मिश्रा की विधायक निधि से बनवाया गया बरगदिया घाट स्थित शुलभ शौचालय बीते कई वर्षों से बंद ही पड़ा है। शौचालय में लगा समरसेविल भी निकाल लिया गया है। इसके अलावा शौचालय में कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं है। जिससे शौचालय के मुख्य गेट पर ही ताला डाल दिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लाखों की कीमत से बनाया गया यह शौचालय जनता के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। विकास भवन के ठीक सामने बना यह शौचालय प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते खण्डहर बनता जा रहा है। जनपद में जहां लाखों की संख्या में युवक सेना में भर्ती के लिए आ रहे हैं। इस दौरान उनके लिए व्यवस्था के नाम पर स्कूलों, कालेजों पर ठहरने व बरगदिया घाट पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गयी है। लेकिन प्रशासन की तरफ से लाखों की लागत से बनवाये गये शुलभ शौचालय को इस अवसर पर भी चालू नहीं करवाया गया।
जिससे यह मानना तो तय है कि हमेशा की तरह लाखों की संख्या में आने वाले यह अभ्यर्थी संभ्रांत जगहों, सड़कों व फील्डों पर खुले में शौच करने के लिए मजबूर होंगे। जिससे कई बीमारियां भी फैलने की आशंका है, लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी को इसकी सुधि नहीं है।