प्रधानो को सिखाये गए प्रधानी के नुख्से

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक बढपुर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नए प्रधानो को गाँव में शांति रखकर विकास कार्य कराये जाने के नुख्से वताए गए|

मुख्य विकास अधिकारी सीपी त्रिपाठी ने ब्लाक के सभागार में नए प्रधानो को सामूहिक रूप से सपथ दिलाई उन्होंने प्रधानो को विकास की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा की गाँव के असमाजिक तत्वों की जानकारी भी दे|

पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने वैचारिक मतभेद ख़त्म कर गाँव को विवाद मुक्त व् विकास मुक्त के वारे में साकार करने का सुझाव दिया| मुख्य विकास अधिकारी एके चदौल ने कहा कि मोह व् प्रलोभन के कारण प्रधान बदनाम होते है| अब आप लोग विकास के किये गए वादों को ५ वर्ष में पूरा कर सकते है|

ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण २१ ग्राम पंचायतो के सदस्यों को सपथ नहीं दिलाई गयी| एडीओ अनिल मिश्र ग्राम पंचायत अधिकारी, सतीश चन्द्र सुमन, गिरीश बाबू, आदर्श कुमार हजेला आदि ने कार्यक्रम में सहयोग दिया|