FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित जीजीआईसी व जीआईसी के छात्र छात्राओं ने एड्स जागरूकता रैली निकाली। जिसको जिलाधिकारी पवन कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली को फतेहगढ़ के मुख्य मार्गों पर घुमाने के बाद जीआईसी कालेज में समापन किया गया।
1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रशासन की तरफ से जागरूकता रैली का आयोजन किया जाना था। लेकिन 1 दिसम्बर को रविवार होने की बजह से स्कूलों के छात्रों की छुट्टी थी। जिससे एड्स जागरूकता रैली का आयोजन 2 दिसम्बर को किया गया। सुबह 10 बजे से फतेहगढ़ के जीआईसी कालेज से रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी पवन कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एड्स जागरूकता रैली में छात्र छात्रायें स्लोगन लिखी पट्टिकायें हाथ में लेकर चल रहे थे। जिनमें सुरक्षित यौन सम्बंध बनाने सम्बंधी जानकारियां दी गयीं। एड्स जानलेवा बीमारी के बचाव भी बताये गये। रैली का समापन जीआईसी कालेज मे किया गया। जहां पर छात्र छात्राओं को नाश्ते के नाम पर मात्र 2 रुपये वाला पारले जी बिस्किट का पैकिट देकर टरका दिया गया, और निबट गयी एड्स जागरूकता रैली। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ कालका प्रसाद के अलावा शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।