KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता जगाओ अभियान के तहत मंसूरी सोसायटी आफ मेडीकल वर्कर्स के द्वारा रोड शो का आयोजन किया। रोड शो में लखीमपुर खीरी से आये वकील ने अपने गले में 25 किलो की जूतो की माला पहन तथा हाथों में नकली बन्दूक लेकर नगर का भ्रमण किया।
शनिवार को प्रमुख सामाजिक संगठन मंसूरी सोसायटी आफ मेडीकल सोशल वर्कर्स के द्वारा जनता जगाओ अभियान का आयोजन किया। इस रैली में मेडीकल सोशल वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अरशद मंसूरी, लखीमपुर खीरी से आये वकील नरेश सिंह भदौरिया, सोशल वर्कर्स के जिलामहासचिव डा0 तारिक खां, जिलासचिव रिजवान मंसूरी, नगर महामंत्री कुलदीप कश्यप, जिलाप्रभारी महिला विंग नारायणी देवी आदि ने भाग लिया।
इस जनता जगाओ अभियान में लखीमपुर से आये वकील नरेश सिंह भदौरिया ने अपने गले में 25 किलों जूतों की माला पहनकर इस रोड शो को आरम्भ किया। यह रोड शो पुलगालिब खां से चलकर तहसील रोड, मुहल्ला काजम खां, बजरिया, श्यामागेट, लोहाई बाजार, मैन चौराहा, रेलवे रोड, पृथ्वी दरवाजा से होता हुआ ट्रांसपोर्ट चौराहा पहुंचा इसके बाद यह रोड शो जटवारा होते हुये गल्ला मंडी में पहुंचकर शिवाला भवन गंगादरवाजा पर समाप्त हुआ। इस रोड शो में लखीमपुर से आये नरेश भदौरिया ने राजनीति में बढ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जनता को जगाना है, भ्रष्टाचार को जड से मिटाना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 11 चुनाव व उपचुनाव लडे हैं उन्होंने 2004 में लखनऊ से अटल बिहारी बाजपेई के विरूद्ध चुनाव लडा था। तथा 2009 में नवजोत सिंह सिद्धू के विरूद्ध भी चुनाव लडा। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद यह है कि हम नेता का चेहरा व चरित्र लोगों तक पहुंचायें, जिससे जनता हो रहे भ्रष्टाचार को जड से खत्म कर सके।
रोड शो में अलीम खां, आजम मंसूरी, विपिन कुमार गुप्ता, तलविन्दर सिंह सरदार जी आदि लोगों की उपस्थित रही।