KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : क्षेत्र में अवैध बालू खनन माफिया बालू का कारोबार जोरों पर कर रहे हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम कायमगंज ने क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कर इन बालू खनन माफियाओ पर अंकुश लगाने के लिए योजना बनायी। इस बैठक में एसडीएम ने क्षेत्र में बढ रहे अपराधों को लेकर भी बात की।
शुक्रवार को एसडीएम प्रहलाद सिंह ने तहसील परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में कायमगंज क्षेत्र चौखडिया, सिनौली, हज्जूनगला, मूसेपुर, कोला गडिया आदि गांवों के दबंग बालू खनन माफिया बालू का अवैध करोबार की शिकायत को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी पवन कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम प्रहलाद सिंह ने बैठक का आयोजन किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान एसडीएम ने कडे शब्दों मंे हिदायत देते हुये कहा कि कोई भी बालू खनन माफिया वक्सा नहीं जायेगा या तो वह क्षेत्र छोड दे या अवैध बालू खनन का धंधा। वहीं क्षेत्राधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में अगर कोई भी अवैध बालू खनन करता मिले उसको तुरन्त गिरफ्तार किया जाये। वहीं एसडीएम ने एक बार फिर बालू खनन माफियाओं को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर बालू खनन माफिया इस चेतावनी के बाद भी न सुधरे तो उनके खिलाफ गुप्त तरीके से छापामार कार्रवाई की जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं उपजिलाधिकारी ने कहा कि कायमगंज क्षेत्र में वैद्यानिक बालू खनन के पट्टे नहीं है। जो कोई भी अवैध बालू खनन करते पकडा जायेगा। उसके विरूद्ध खान एवं खनिज अधिनियम 1957 एवं 1963 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कडे निर्देश देते हुये कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में अवैध बालू का खनन कर रहे माफियाओ पर नजर रखे और पकडे जाने पर उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई करें। वहीं क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में बढ रहे अपराधों पर भी चिंता जताते हुये उन पर अंकुश लगाने की बात कही है।
बैठक में क्षेत्राधिकारी अशोक रावत, तहसीलदार विनोद जोशी, एसएचओ केबी सिंह कायमगंज, एसओ कम्पिल राजेन्द्र सिंह, एसओ मेरापुर मुकेश यादव ने भाग लिया। इस