KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : तीन दिन से चल रहे ऐतिहासिक दरगाह शेखपुर स्थित ख्वाजा अहसनी की दरगाह पर हजारों की संख्या में लोगों ने आकर मन्नती गागर पेश की। रात लगभग साढ़े 9 बजे राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम हुआ। जिसके बाद दूर दूर से आयीं कब्बाल पार्टियों ने रात भर समां रोशन रखा।
ख्वाजा अहसनी दरगाह पर बुधवार को पूरे दिन के बाद रात में भी मन्नती गागर लेकर अकीदतमंद आये। जिससे गागर चादर चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। रात को 9 बजे राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी रहे। विधायक को सज्जादा नसीन हजरत आमिर महमूद द्वारा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने हिन्दू मुस्लिम एकता पर बोलते हुए कहा कि ऐतिहासिक दरगाह शेखपुर में जहां हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता पर बुजुर्गों ने जोर दिया। दरगाह पर किसी तरह की फिरकापरस्ती या कौमपरस्ती नहीं है। ऐसी दरगाह मेरी नजर में देखने को नहीं मिलती। जो शेखपुर में ऐतिहासिक दरगाह यहां पर दर्श दिया जाता है कि हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों को जोड़कर रखा जाये। आपस में मोहब्बतें कायम रखें।
इसके बाद रात में ही जबाबी कब्बाली का आयोजन हुआ। जिसमें अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। दूर दराज से आने वाली कब्बाल पार्टियों में रऊफ चिश्ती कब्बाल एण्ड पार्टी कानपुर, आफताब बारसी कब्बाल एण्ड पार्टी बाराबंकी, व्यास कब्बाल एण्ड पार्टी मुजफ्फर नगर, जहीर कब्बाल एण्ड पार्टी कन्नौज ने रात भर समा बांधे रखा।
दरगाह पर ढीली पुलिसिया व्यवस्था पर अफसोस: मकसूद अहसन
शेखपुर स्थित दरगाह पर हजारों अकीदतमंदों की भीड़ हर वर्ष उमड़ती है। हर वर्ष भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था भी की जाती है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इस बार ढीली रही। जिस सम्बंध में दरगाह के सरपरस्त मकसूद अहसन उर्फ मन्नू मियां ने अफसोस जाहिर किया कि पुलिस की व्यवस्था इस बार बिलकुल नहीं रही। इससे पूर्व में हमेशा यहां पर एक एसआई और आधा दर्जन कांस्टेबिल तैनात रहते थे। इस बार बड़े अफसोस की बात है कि थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक उर्स की सूचना पहले से दी जा चुकी थी। उसके बाद में भी पुलिस की निष्क्रियता दिखायी दी।