FARRUKHABAD : पूरे देश में अभियान के तहत बनाये जा रहे आधार कार्ड योजना पर जनपद के अधिकारियों की शिथिलता से लापरवाही बरती जा रही है। जहां पूरे शहर की जनता आधार कार्ड कैम्पों का इंतजार कर रही हैं वहीं बार्ड नम्बर 36 में केवाईआर प्लस फार्म आधार कार्ड बनाने के लिए बांटे गये। फार्म बांटने के बाद 26 व 27 नवम्बर की तिथि दी गयी थी। लेकिन दोनो तिथियों में नगरवासी निर्धारित स्थान पर भटकते रहे। लेकिन उनके आधार कार्ड के लिए फोटों व थम्ब इम्प्रैस नहीं दे सके।
इस सम्बंध में शहर कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के पूर्व चेयरमैन एवं बार्ड 36 के निवासी शिवाशीष तिवारी ने बताया कि बार्ड 36 सुदामानगर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर जाकर केवाईआर प्लस फार्म बांटे गये थे। जिसमें वांछित सूचनायें भरकर 26 व 27 नवम्बर को सिटी गर्ल्स इंटर कालेज में जमा करने थे। लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी दोनो दिन इस विद्यालय में नहीं पहुंचा। जिससे नागरिकों सहित कई व्यापारिक संस्थानों को छोड़कर गये लोगों को विवश होकर वापस लौटना पड़ा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं जब इस सम्बंध में सिटी गर्ल्स कालेज में जाकर पता किया तो बताया गया कि कार्यक्रम के लिए कमरा खाली कर दिया गया है। लेकिन कोई भी नहीं आया। वहीं जब इस सम्बंध में जानकारी की गयी तो पता चला कि अभी बार्ड संख्या 29 में स्थित कान्वेंट स्कूल के अंदर कार्ड बन रहे हैं। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि बार्ड 36 में 26 व 27 को फार्म जमा न कर पाने की सूचना नगर पालिका को दे दी गयी थी।