FARRUKHABAD : फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की तैयारी बैठक डा0 ओमप्रकाश गुप्ता के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में कमेटी को पिछले वर्ष की भांति जस का तस रखा गया। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मिस फर्रुखाबाद व मिस यूपी का चुनाव किया जायेगा। जिसमें पत्रकारों के सवालों का जबाब भी प्रतिभागियों को देना होगा।
एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी को समिति का संयोजक विधिवत बनाया गया। एमएलसी मनोज अग्रवाल को संरक्षक व शेष समिति जस की तस रही। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में भव्यता प्रदान की जायेगी। प्रतियोगितायें 5 जनवरी से 20 जनवरी तक चलती रहेंगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
महोत्सव में आजा नचले डांस चेम्पियनशिप, ग्रुप डांस, माडलिंग आदि दर्जनों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। मिस व मिस्टर फर्रुखाबाद 2014 व मिस उत्तर प्रदेश का भी चयन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में 16 से 25 वर्ष तक आयु वर्ग के युवाओं को शामिल किया जायेगा। मिस व मिस्टर का चयन बौद्धिक क्षमता, ड्रेस, व्यक्तित्व, एसएमएस वोटिंग व मीडिया के प्रश्नों के आधार पर किया जायेगा।
इस दौरान डा0संदीप शर्मा, सुरेन्द्र सोमवंशी, सच्चिदानंद मिश्रा, वीरेन्द्र, विवेक चतुर्वेदी, डा0 प्रभात गुप्ता, पुष्पेन्द्र यादव, सत्यप्रकाश यादव, अरुण प्रकाश तिवारी, संजीव मिश्रा बाबी, डा0 कृष्णकांत अक्षर आदि मौजूद रहे।