सचिन ने भरा समर्थकों में जोश, कहा किसी से कम न समझें

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजेन्द्र नगर में चल रहे महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम में पहुंचे सचिन यादव ने पान्डाल में मौजूद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने से किसी को कम न समझें। उन्होंने कहा कि वह हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं।NARENDRA SINGH YADAV - SACHIN YADAV

राजेन्द्र नगर महोत्सव के दूसरे दिन कृषि विकास, पशु प्रदर्शनी एवं किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उद्यान्न खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारसनाथ यादव ने किसानों को संबोधित किया। कृषि मंत्री आनंद सिंह किसी कारणवर्श कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान मंत्री पारसनाथ ने कहा कि सूबे की सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है और किसानों को विशेष सुविधायें मुहैया कराने के लिए अग्रसर है। मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने तमाम योजनायें किसानों के लिए चला रखी हैं। जिनका उन्हें लाभ भी मिल रहा है। कार्यक्रम के संयोजक सचिन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली जनता अपने को किसी से भी कमजोर न आंके। वह किसानों और खासकर पीड़ित के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। इस दौरान मंत्री नरेन्द्र सिंह व मंत्री पारसनाथ ने किसान प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया और किसानों को आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

महोत्सव में रविवार को जिला पंचायती राज सम्मेलन एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ विशाल दंगल भी आयोजित होगा। रविवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री बलराम यादव मौजूद रहेंगे। उपकृषि प्रसार अधिकारी के के सिंह, डा0 नेपाल सिंह, परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार, बलराम यादव, मनमोहन मिश्रा, जितेन्द्र सिंह यादव, राधेश्याम यादव आदि मौजूद रहे।

शाम को शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही साथ कार्यक्रम में भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने भी शिरकत की।