लखनऊ। सीतापुर सदर कोतवाली क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) ने एक शिक्षिका से छेड़खानी की। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ बीइओ को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पाकर बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे शिक्षकों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया।
बनारस की निवासी शिक्षिका पिसावां विकास खंड क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। मंगलवार को शिक्षिका पिसावां क्षेत्र बीइओ मनोज श्रीवास्तव के आवास शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला गुप्ता कालोनी तरीनपुर आई थी। यहां बीइओ ने शिक्षिका से छेड़खानी की। विरोध करने के साथ ही शिक्षिका शहर कोतवाली पहुंची। सूचना मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राज किशोर सिंह तमाम शिक्षकों के साथ कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। शिक्षिका ने तहरीर में आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने ड्रेस वितरण को लेकर उन्हें घर बुलाया था। वहां वह हाथ पकड़कर घर में खींचने लगे। प्रभारी निरीक्षक विनय गौतम ने बताया कि इस मामले में बीइओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी ने खुद को बेगुनाह बताया है। उनका कहना रहा कि शिक्षिका अवकाश मांग रही थी। जब अवकाश नहीं दिया तो यह आरोप लगा दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि ऐसा विवाद सुनने में मिला है। रही कार्रवाई की बात तो वह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है।