तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में युवक गोली लगने से घायल

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस प्रशासन ने भले ही हर्ष फायरिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अधिक से अधिक बंदूकधारी बुलाने व तिलक समरोह में अधिक से अधिक फायरिंग होने को अपनी शान मान रहे हैं। जिसका खामियाजा आये दिन हर्ष फायरिंग में होने वाली गोलीकाण्डों से चुकाना पड़ रहा है।

थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम खन्डौली निवासी 26 वर्षीय प्रभाकर पुत्र ओमप्रकाश दीक्षित पड़ोसी ग्राम दहेलिया निवासी शिक्षक बलराम के पुत्र उपदेश के तिलक समारोह में दावत खाने गये थे। उपदेश का तिलक चढ़ रहा था उसी समय हुई हर्ष फायरिंग में उसको कंधे में गोली लग गयी। गोली लगते ही तिलक समारोह में अफरातफरी मच गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आनन फानन में प्रभाकर को शहर के नाला मछरट्टा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर घोड़ा नखास चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण गुप्ता मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।