लखनऊ। बसपा सांसद जुगुल किशोर द्वारा रविवार को बस्ती में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को चंडाल तथा जातिसूचक शब्द से संबोधित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
उधर, भाजपा जुगुल किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ी है। दिन में 11 बजे से ही भाजपा के कार्यकर्ता जुगुल किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर बस्ती कोतवाली में डटे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि बस्ती के कप्तानगंज में कल इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज हर्रैया में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद जुगुल किशोर ने गुजरात के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया और उन्हें चंडाल कहा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ मीडिया की उपज है। जुगुल किशोर सपा सरकार पर भी बरसे। उन्होंने महंगाई व सीमा विवादों के लिए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया तो प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया।