राज्यकर्मचारियों की हड़ताल से जनता परेशान, वृद्व पेंशनर्स चक्कर लगाने को मजबूर

Uncategorized

FARRUKHABAD : राज्य कर्मचारियों की हड़ताल को 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। जिससे जनता काफी त्रस्त आ चुकी है। दूर दराज से अपने काम के लिए आने वाले लोग वापस लौट रहे हैं। कर्मचारियों के न बैठने से दूर दूर से आये पेंशनर्स भटक रहे हैं।PENSNARS

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सोमवार को दूर दराज के पेंशनर्स को यह उम्मीद थी कि शायद हड़ताल खत्म हो जायेगी। जिससे सुबह तड़के ही कोषागार को पेंशनर्स ने अपने जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए घेर लिया। कोषागार में बैठे वृद्व लोगों का कहना था कि वह 13 नवम्बर से लगातार भटक रहे हैं। लेकिन हड़ताल के कारण उनके जीवन प्रमाणपत्र अभी तक लिपिकों द्वारा जमा नहीं किये गये है। पेंशन न मिलने से हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगें।
कोषागार में सतीश सिंह, लज्जाराम, वी के गुप्ता, शिवपाल, राधिका, सुशीलादेवी, रामबेटी, निशीदेवी, राजेन्द्र सिंह, महेश सिंह, राजकमल, दुर्गादेवी, कामता प्रसाद आदि शामिल हैं।