FARRUKHABAD : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी आखिर मुकदमा दर्ज होने के दो दिन बाद मीडिया के सामने आये और उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर उनके ऊपर डकैती जैसी संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं घटना के सम्बंध में उन्होंने कोई खास चर्चा नहीं की।
सिर्फ अपने को घटना से अलग बताने का प्रयास कर रहे प्रांशुदत्त द्विवेदी ने नाला मछरट्टा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूरे प्रकरण के पीछे समाजवादी पार्टी के नेताओं का हाथ बता दिया। उन्होंने कहा कि वह फर्रुखाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। इसी द्वेष भावना से शाजिस के तहत उनके ऊपर मुकदमा हुआ है। जनपद में बड़ी बड़ी घटनायें हो जाने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती। लेकिन मेरे व मेरे 62 वर्षीय पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी के ऊपर पुलिस ने डकैती जैसी धारायें लगायी हैं। जो सत्ताधारी पार्टी के दबाव के कारण मुकदमा दर्ज करने का एक नमूना है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पूरी वार्ता के दौरान प्रांशुदत्त ने अपने आपको तो अलग बताया ही, साथ ही साथ अपने पिता का घटना में शामिल न होने का खण्डन किया। पूरे घटनाक्रम में प्रांशुदत्त द्विवेदी ने किसी भी तरह की घटना होने की बात को सिरे से नकार दिया। मगर पुलिस की जांच में अभी प्रांशुदत्त द्विवेदी षड़यंत्र में शामिल होने की चर्चायें कोतवाली से लेकर नाला मछरट्टा तक तेज हैं। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि उसे डा0 हरिदत्त समर्थकों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्षता से चल रही है। आरोपियों में कोई भी किसी भी प्रकार का दोषी है तो उस पर कानूनी डन्डा चलेगा। निष्पक्ष जांच की जायेगी।