FARRUKHABAD : जनपद में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण की पूर्व आदेशों के अनुसार 15 नवम्बर को अंतिम तिथि थी। लेकिन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य संतोषजनक न हो पाने एवं अधिकांश बीएलओ का कार्य अभी अपूर्ण होने से मतदाता सूची पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 25 नवम्बर कर दी गयी है।
10 दिन का अतिरिक्त समय मिल जाने से जो बीएलओ अभी तक रजिस्टर नहीं बना पाये थे या जिन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत रजिस्टर को घर घर जाकर परिवार के सदस्यों का सत्यापन नहीं कर पाया था। अब उन्हें भी रजिस्टर बनाने एवं सदस्यों की गणना करने व सत्यापन करने का समय मिल गया है। जिससे अब बीएलओ ने राहत की सांस ली है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हालांकि अधिकांश बीएलओ को अभी तक अंतिम तिथि 15 नवम्बर की ही जानकारी थी। फिर भी जनपद में लगभग 60 प्रतिशत बीएलओ ने सूची पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण करके जमा नहीं किया। जिसको देखते हुए प्रशासन ने पुनरीक्षण कार्य की तिथि बढ़ाकर 25 नवम्बर कर दी। अब बीएलओ 25 नवम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण करके कागजात तहसील में जमा कर सकेंगे।
वहीं जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अतिरिक्त समय में वह बीएलओ जिनका काम छूटा है वह पूरा कार्य कर लें। और जिन बीएलओ का पहले से ही रजिस्टर इत्यादि पूर्ण है वह दोबारा घर घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षित कर लें। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में कोई भी खामी छूटी तो सम्बंधित बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।