FARRUKHABAD : यातायात माह नवम्बर 2013 की रैली को अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें जीआईसी के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यातायात सम्बंधी पट्टिकाओं को लेकर छात्रों ने जनता को जागरूक किया।
छात्रों द्वारा ले जायी गयी पट्टिकाओं पर यातायात नियमों का पालन सम्बंधी स्लोगन लिखे गये। जिन पर दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर न चलें। नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद वाहन न चलायें। मुड़ने से पहले संकेत अवश्य दें। वाहन का बीमा, लाइसेंस व पंजीकृत कराकर चलें। चलाने वाले की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। किसी दुकान के सामने वाहन को खड़ा न करें। ओवरटेक बहुत ही सावधानी से करें। सड़क को पार करते समय दायें बायें देखकर चलें। एकल दिशा मार्ग का पालन करें। अपने वाहन को अपनी लाइन में ही चलायें। मानव रहित रेलवे क्रांसिंग पर रुकें फिर चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट वेल्ट का प्रयोग करें। अपने बच्चे को सड़क पर न खेलने दें। वाहन चलाते समय वाहनों से प्रतिस्पर्धा न करें। समूह में वाहन न चलायें, आगे पीछे चलायें। अपनी मोटर साइकिल, ट्रेक्टर पर पीछ रिफ्लेक्टर जरूर लगायें। लिंग मार्ग से मुख्य मार्ग में धीमी गति से प्रवेश करें। मुख्य मार्ग से लिंग मार्ग में जाने से पहले देखकर चलें। जीवन बहुमूल्य है, यातायात नियमों का पालन करें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान यातायात निरीक्षक ने समझाया कि ड्राइवर के दाहिने व पायेदान पर सवारी न बैठायें। चंद पलों की बचत, बहुमूल्य जिंदगी की कीमत पर नहीं। यातायात नियमों का पालन आपके जीवन एवं समाज के हित में है। व्यवस्थित, सुगम, सुरक्षित यातायात जनपद की शान है। यातायात में सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।
इस दौरान आशीष कुमार पाण्डेय प्रभारी यातायात, बी एस मोतला क्षेत्रीय यातायात निरीक्षकों के अलावा विद्यालय के शिक्षक भी साथ रहे।