देश का माहौल खराब कर रहे नरेंद्र मोदी : अखिलेश

Uncategorized

Akhilesh yadav phoneलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनावी लाभ के लिए कुछ नेता और दल सांप्रदायिक बातें कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी इन्हीं नेताओं में से हैं जो देश का माहौल खराब कर रहे हैं। यूपी में उनका यह सियासी सिक्का नहीं चलने वाला। मुख्यमंत्री बुधवार को पूर्वमंत्री राजाराम पांडेय की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव प्रतापगढ़ जिले के गधियांवा में थे। उन्होंने परिवारीजन के साथ दुख साझा कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो के हित में कार्य कर रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लैपटॉप योजना चलाकर यूपी सरकार ने दूसरी सरकारों के सामने चुनौती पेश कर दी है। नरेंद्र मोदी द्वारा अखिलेश के लैपटॉप पर ली गई चुटकी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच जैसे जिले में गांव-गांव विद्यार्थी लैपटॉप चला रहे हैं। मोदी को डर है कि कहीं गुजरात के युवा भी उनसे यह मांग न कर बैठें। मोदी की सभाओं को चुनावी स्टंट करार देते हुए बताया कि भाषणों में छिपा सच जनता अच्छी तरह जानती है। मोदी की बातों का कोई भी असर यूपी की जनता पर नहीं होने वाला है। कर्मचारियों की हड़ताल के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों से बात कर रहे हैं, जल्दी ही कोई न कोई हल निकलेगा। कानून व्यवस्था को लेकर भी सख्त दिखे। कहा कि मुजफ्फरनगर काड को लेकर सरकार ने लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई की है। जो भी अधिकारी और कर्मचारी जनता और कार्यकर्ताओं से दु‌र्व्यवहार करेगा, योजनाओं का सही संचालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करने में शासन कोई संकोच नहीं करेगा।