नई दिल्ली। सियासी गलियारे में चुनावी भाषणों के दौरान हो रही अनर्गल बयानबाजी पर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की सफाई पर कड़ी नाराजगी जताई है। राहुल की सफाई से चुनाव आयोग बिलकुल संतुष्ट नहीं है, और आयोग ने राहुल को भविष्य में ऐसे बयान से बाज आने की नसीहत दी है।
दरअसल राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों के आईएसआई के संपर्क में होने का दावा किया था। इस बयान को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास चली गई थी। बाद में चुनाव आयोग ने इस पर राहुल से सफाई मांगी थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजे अपने पत्र में कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिए उनके भाषणों के कई अंश आदर्श चुनाव आचार संहिता की भावना के खिलाफ है। आयोग ने राहुल को अपने चुनावी भाषणों के दौरान ज्यादा संयम बरतने की हिदायत दी। राहुल ने अपने जवाब में कहा था कि उनके बयान से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है और न ही उनकी मंशा चुनाव आचार संहिता तोड़ने की है।