तार व खम्भे गायब लेकिन विद्युत विभाग भेज रहा बिल

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में विद्युत विभाग में जिधर देखो उधर खामियां ही खामियां नजर आ रही हैं। कहीं तार टूटे तो कहीं खम्भे गायब, कहीं कहीं तो तार और खम्भों का नाम और निशान तक नहीं फिर भी विभाग द्वारा लगातार बिल भेजे जा रहे हैं। जिससे गरीब ग्रामीणों पर अनावश्यक रूप से वसूली का दबाव डाला जा रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर दोषी विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए बिलों को माफ करने की मांग की है।GRAMEEN - BIJALI

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कायमगंज क्षेत्र के ग्राम साध नगर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि देवेन्द्र सिंह पुत्र रामचन्द्र, बबलू लाल पुत्र दयाराम, रामदीन के बीपीएल कार्ड के आधार पर बिजली कनेक्शन किये गये थे। जिसके बाद 2010 में आंधी से विद्युत पोल टूट गये थे और तार इत्यादि भी गायब कर दिये गये थे। जिसके बाद आज तक विद्युत लाइन ठीक नहीं की गयी। बिना वि़द्युत सप्लाई के ही ग्रामीणों को लगातार बिल भेजे जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पवन कुमार से मांग की कि बिना बिजली के भेजे जा रहे बिलों की जांच करायी जाये। जांच के बाद दोषी विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही के साथ ही उनके बिलों को भी माफ किया जाये। इस दौरान देवेन्द्र सिंह, झल्लू लाल, रघुवीर आदि के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।