मानस विचार समिति करेगी महालक्ष्मी पूजन का आयोजन

Uncategorized

FARRUKHABAD : 25वां मानस सम्मेलन रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में मानस विचार समिति की ओर से महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कई गणमान्य लोगों के शिरकत करने की संभावना है।RAMBABU PATHAK

जनपद के तहसील अमृतपुर के ग्राम अमृतपुर मे स्थित ठाकुर द्धारा में तीन नवम्बर को महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जायेगा। मानस विचार समिति के संयोजक डा0 रामबाबू पाठक ने बताया कि फर्रुखाबाद के इतिहास में 1835 में अमृतपुर का विशेष उल्लेख हुआ है। अमृतपुर में एक रहस्यमयी कुआं था। जिस कुएं का पानी पीने से व स्नान करने से लोगों के रोग दूर हो जाते थे। उस कुंए के आधार पर इस गांव का नाम अमृतपुर रखा गया था। कुएं के समीप ही एक पूजा स्थल भी था। जिसकी पूजा ग्रामवासी करते थे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पक्कापुल स्थित अपने आवास पर डा0 रामबाबू पाठक ने बताया कि महालक्ष्मी पूजन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक 3 नवम्बर को आयोजित होगा। जिसमें माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के चलते मंत्रोच्चारण के साथ उनका आह्वान किया जायेगा। इस पूजन से समाज पर महालक्ष्मी की कृपा बरसेगी। इस दौरान सुजीत कुमार पाठक बंटू मौजूद रहे।