धन्वन्तरि जयंती पर आर्युवेद चिकित्सक सम्मानित

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय आर्युवेद महासम्मेलन एवं संकट हरण ज्योतिष योग प्राकृतिक आर्युवेद शोध समिति के तत्वाधान मे आयुष चिकित्सको ने भगबान धन्वन्तरि का पूजन कर उनकी जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान आर्युवेद चिकित्सक सम्मानित किये गए.dr. prabhat gupta
स्टेट बैंक स्थित डॉ० ओपी सभागार मे डॉ० प्रभात गुप्ता एवं पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ० सुरेश सोमबंशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। डॉ० शिबराम सिंह आर्य ने भगबान धन्वन्तरि की प्रार्थना कर आर्युवेद पर प्रकाश डाला व आर्युवेद औषधियों की जानकारी दी। प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ० संतोष प्रजापति ने संगीतमय धन्बन्तरि बन्दना प्रस्तुत की तथा संस्था का परिचय प्रस्तुत करने हुये कहा आर्युवेद चिकित्सा जगत का विश्वविख्यात माध्यम है।dhanvantri

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जड़ी वूटियों की खेती को हमे प्रोत्साहन देना चाहिये। नागरिको को नीम, पीपल, तुलसी, बरगद, अश्वगंधा, के बृक्ष लगाने होंगे ताकि प्राण बायु के साथ सतायु जीवन भी मिले। डॉ० एके कुलश्रेष्ठ ने कहा आर्युवेद की जड़ी वूटियां प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालती हैं। डॉ० प्रभात गुप्ता, डॉ० जेपी सक्सेना, डॉ० प्रशांत पाण्डेय, डॉ० पीएन सक्सेना, डॉ० सुरेश सोमवंशी, डॉ० एके कुलश्रेष्ठï तथा डॉ० विजय सहित 11 चिकित्सकों को धन्वन्तरि अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉ० त्रिलोकीनाथ औदिच्य, डॉ० प्रदीप विश्नोई, डॉ०एसके श्रीमाली, डॉ० सुरेन्द्र कटियार ने भी कार्यक्रम मे अपने विचार व्यक्त किये।