FARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम खेरे नगला में बीते 17 अक्टूबर को एक मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। जिसकी पोस्टमार्टम में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी फूलसिंह व उसकी पत्नी सिंगारादेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। अब पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उस पर गैर कानूनी तरीके से दबाव डालकर फैसला करवाना चाहती है।
विदित हो कि 17 अक्टूबर को रामतीर्थ पुत्र जीवालाल अपने पुत्र अनुज को घर के बाहर पड़े छप्पर में लिटाकर कहीं चला गया। इसी दौरान उसके सगे भाई फूलसिंह पुत्र जीवालाल व उसकी पत्नी सिंगारादेवी ने मासूम की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी। परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलने व मीडिया में मामला प्रकाशित होने के बाद मासूम की हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मंगलवार को पीड़ित रामतीर्थ ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र सौंपकर अवगत कराया कि कमालगंज पुलिस उस पर पुत्र की हत्या में फैसला कर लेने का दबाव डाल रही है। पुलिस कह रही है कि तुम्हारे पुत्र की ऐसे ही मौत हो गयी है और हत्या नहीं हुई है तुम फैसला कर लो नही ंतो तुम्हें भी बंद कर देंगे। पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ित को परेशान कर रही है। जिसके बाद एसपी जोगेन्द्र कुमार ने पीड़ित को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
थानाध्यक्ष कमालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वादी पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है। जांच में गांव के लोग हत्या की बात को नकार रहे हैं। पीड़ित का आरोप गलत है।