FARRUKHABAD : रिप्स निर्धन विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान के आवास विकास कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अक्टूबर को संस्था जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को अपनी समस्याओं से सम्बंधित 15 सूत्री ज्ञापन भेजेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामनाथ बाबा ने कहा कि विकलांगों को वर्तमान सरकार में अपना जीवन यापन करने में काफी असुविधा हो रही है। सरकार विकलांगों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। आवास, शिक्षा, राशनकार्ड जैसी सुविधायें नहीं मिल पा रही हैं। संस्था संचालक धीरेन्द्र सिंह फौजी ने विकलांगों को एक जुट होकर आगामी चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की नसीहत दी।
इस दौरान नीलम मिश्रा, जगवीर सिह, आशाराम, प्रवीन कुमार, प्रेमचन्द्र, आनंद बाबू, चांदनी, प्रीती आदि लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]