FARRUKHABAD : नमो के भाषण को सुनने के लिए जाने वाली भीड़ भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विमल कटियार के वयान से भ्रमित हो गयी है। कुछ कार्यकर्ता तो अपने दरबाजे पर बस आने का इंतजार करने की कह रहे हैं, तो कुछ ट्रेन से कानपुर जाने तक को अब राजी नहीं है। इसको लेकर नगर कमेटी सुबह से भीड़ को पुनः संगठित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाये है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सभा 19 अक्टूबर शनिवार को होने को है। सभी तैयारियां तकरीबन पूर्ण कर ली गयी हैं। मण्डल अध्यक्षों से लेकर बूथ कमेटियों को जिम्मेदारियां बांट दी गयी है। जिन्हें ट्रेन से जाना था उन्हें ट्रेन के टिकट कितने बजे और कैसे मिलेगा इसकी पहले ही बैठक करके सूचना प्रसारित करवा दी गयी थी। वाहन से जाने वाले लोगों को वाहन कहां से और कैसे उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी मीडिया और भाजपा के पदाधिकारियों व लोकसभा चुनाव दावेदारों द्वारा पहुंच चुकी थी। लेकिन अचानक भाजपा के जिला महामंत्री विमल कटियार के वयान ने भीड़ के पूरे समीकरण को ही तहस नहस कर दिया। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ का।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिस हिसाब से वयान में आया है कि प्रांशुदत्त द्विवेदी के द्वारा 4 बसें और 50 चार पहिया वाहन शहर फर्रुखाबाद को दिये गये हैं। जिसको लेकर नगर कमेटी में खलबली मच गयी है। नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ने बताया कि उन्हें एक भी वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। महामंत्री विमल कटियार के वयान से लोगों में भ्रम पैदा हो गया है। ट्रेन से जाने वाले लोग अब जाने को तैयार नहीं है। जिससे मोदी की सभा मेें संख्या खासी प्रभावित हो सकती है। कुछ लोगों को वयान आने के बाद फोन पर ट्रेन से ही चलने की बात कहकर आश्वस्त किया गया। लेकिन हजारों लोगों को एक साथ सूचना भेजना असंभव बात है। वयान के अनुसार प्रातः पांच बजे बसें कार्यकर्ताओं के घरों पर पहुंचेंगी।
नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ने बताया कि विमल कटियार द्वारा जारी किये गये इस वयान से नगर कमेटी में रोष व्याप्त हो गया है। यह षड्यंत्र व सोची समझी साजिश के तहत नगर कमेटी की संख्या प्रभावित करने के लिए उठाया गया कदम है। जिस पर नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद बैठक कर प्रदेश नेतृत्व को सूचित भी कराया जा सकता है।
जिला महामंत्री विमल कटियार के अनुसार लोकसभा टिकट के दावेदारों में मुकेश राजपूत की तरफ से 30 बसें व 40 चार पहिया वाहन, मिथलेश अग्रवाल की तरफ से 12 बजे और 30 चार पहिया वाहन, डा0 रजनी सरीन की तरफ से 10 बसें और 25 चार पहिया वाहन, पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा की तरफ से 12 बसें और 15 चार पहिया वाहन, राघवेन्द्र सिंह की तरफ से 6 बसें और 20 चार पहिया वाहन, राजीव कुमार सिंह की तरफ से तीन बसें और 15 चार पहिया वाहन, डा0 राजेश्वर सिंह की तरफ से 3 बसें और 20 चार पहिया वाहन, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी की तरफ से 4 बसें व 50 छोटे वाहन दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ट्रेन से अपनी भीड़ ले जायेंगे। उन्होंने बताया कि ढाई हजार कार्यकर्ताओं की ट्रेन से जाने की संभावना है।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन ने बताया कि उन्हें नगर व जिले में प्रांशुदत्त द्विवेदी ने सिर्फ एक बस ही मुहैया करायी है। 9 छोटे वाहन जिला युवा मोर्चा ने खुद अपनी व्यवस्था से ले जाने के लिए तैयार किये हैं। बचे हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ता ट्रेनों से जायेंगे।
देखना यह है कि 19 अक्टूबर को मोदी की सभा में कितने वाहन और भीड़ कौन कौन प्रत्याशी दावेदार बुद्धापार्क में पहुंचा पाता है, यह रैली के दौरान साफ हो जायेगा।
शहर फर्रुखाबाद को चार बसें और 50 छोटे वाहनों के वयान पर विमल कटियार ने बताया कि उन्होंने प्रांशुदत्त द्विवेदी के बताने के अनुसार यह वयान जारी किया था। उन्हें बसों और छोटे वाहनों को शहर फर्रुखाबाद को देने और न देने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही यह वयान सीधे उनकी तरफ से दिया गया है।