FARRUKHABAD : असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा वैसे तो शहर में बीते सोमवार को भी मनाया गया। लेकिन मंगलवार को मनाये गये रावण वध के बाद हर्षोउल्लास के कार्यक्रम में जिलाधिकारी व डीएम ने भी लुत्फ उठाया।
फतेहगढ़ के करियप्पा काम्पलेक्स में श्री राम लीला परिषद फतेहगढ़ द्वारा आयोजित किये गये रावण वध के कार्यक्रम को कमेटी के महामंत्री रवीश द्विवेदी के निवास से प्रारंभ कर नगर भ्रमण कराते हुए करियप्पा काम्पलेक्स लाया गया। जगह जगह श्री राम व लक्ष्मण के साथ रावण युद्ध का आनंद दर्शकों ने लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
करियप्पा काम्पलेक्स पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने रावण वध के उपरांत आतिशबाजी छुटाकर असत्य पर सत्य की विजय का त्यौहार मनाकर आम जनता को त्यौहार की बधाई दी। वहीं आर्मी क्षेत्र से राजपूत रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट राजेश पाडिकर के अलावा श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ भी मौजूद रहे।
वहीं मऊदरवाजा क्षेत्र में भी रामलीला कमेटी की तरफ से रावण के वध के बाद पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की भारी भीड़ एकत्रित हुई।