FARRUKHABAD : विजय दशहरा के पर्व को देखते हुए जनपद में अंग्रेजी, देशी शराब, भांग इत्यादि मादक पदार्थों की विक्री पर जिलाधिकारी पवन कुमार ने बीते दिन ही रोक लगा दी थी। प्रतिबंध के बावजूद भी चौकी के पास स्थित एक देशी शराब के ठेके के सामने खोखे पर धड़ल्ले से पूरे दिन शराब की विक्री की गयी। जेएनआई टीम के पहुंचते ही सेल्समैन शराब छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
जिलाधिकारी पवन कुमार ने अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने व सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी बरतने हेतु निर्देश दिये गये थे कि जनपद में रामलीला विजय दशहरा के दिन शराब व मादक पदार्थ नहीं बेचे जायें। सम्बंधित पुलिस थाना चौकियों को कड़ाई से पालन कराने को भी कहा गया था। लेकिन सेन्ट्रल जेल चौकी के निकट चौराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके के सेल्समैन ने दुकान के सामने स्थित अख्तर अली के खोखे पर पूरे दिन शराब बेची।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शाम लगभग 8 बजे जैसे ही जेएनआई रिपोर्टर शराब ठेके के सामने बिक रही शराब की जानकारी लेने पहुंचे तो सेल्समैन सहित अन्य पियक्कड़ भी भाग खड़े हुए। सेल्समैन खोखे पर कई शराब के पौये भी छोड़ कर चला गया। उसके साथ एक बोरी मे मौजूद अन्य शराब के पौआ व बोतलें लेकर रफूचक्कर हो गये।
जो भी हो जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के लाख प्रयास के बाद भी विजय दशमी पर शराब की विक्री होती रही, यह सुरक्षा व्यवस्था में सेंध कहें या पुलिस की मिलीभगत। चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शराब बिकती रही और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगी।