FARRUKHABAD : पुरानी जमीन के मुकदमें में हार जीत को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। जिसमें बीडीसी सदस्य का पति गोली लगने से घायल हो गया। घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कम्पिल थाना के गांव हजियांपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज कुमारी के पति सर्वेन्द्र सिंह उर्फ़ भूरा पुत्र रामफल का उनके चाचा रामनारायन व रामप्रकाश पुत्रगण रामस्वरूप से नौ बीघा खेत को लेकर तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। घायल सर्वेन्द्र के अनुसार उसके ताऊ रामविलास की दो शादिया हुई थी. लेकिन दोनों पत्निया ख़त्म हो गयी थी और कोई संतान भी नहीं थी. रामनारायन व रामप्रकाश ने सर्वेन्द्र के ताऊ रामविलास की ९ भीघा जमीन अपने नाम फर्जी तरीके से करवा ली. जिसका मुकदमा तहसीलदार कोर्ट में चल रहा था. बीते ३० सितम्बर को फैसला होना था लेकिन नहीं हो सका.
बीते ८ अक्टूबर को फैसला मुकदमे में तहसीलदार ने सर्वेन्द्र सिंह के पक्ष में अपना निर्णय सुना दिया और रामप्रकाश की फाइल खारिज कर दी। मुकदमे की पेशी में सर्वेन्द्र सिंह का भाई अरविन्द तहसीलदार कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
तहसील से घर वापस जाते समय उसे होतेपुर गांव के पास की पुलिया पर कुछ लोगों ने घेर लिया। खुद को खतरे में घिरा देखकर अरविन्द ने अपने भाई सर्वेन्द्र को फोन करके स्थिति की जानकारी दी। सूचना पाते ही सर्वेन्द्र अपने कुछ साथियों के साथ भाई को बचाने के लिए वहां आ गया। मौके पर हुई फायरिंग में एक गोली सर्वेन्द्र के हाथ में जा लगी और गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पडा। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. शर्वेंद्र के अनुसार उसके हाथ में चचेरे भाई सुनील पुत्र राम नारायन ने गोली मारी. परिजनों ने सर्वेन्द्र को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
घायल सर्वेन्द्र के भाई अरविन्द ने थाना कम्पिल में तहरीर दी. सर्वेन्द्र के अनुसार तहरीर में ९ लोगो को नामजद किया गया है. जिसमें राम नारायन उर्फ़ मुन्ना. सुनील पुत्र राम नारायन, रामप्रकाश पुत्र राम स्वरुप व उनके पुत्र रवींद्र, यतेन्द्र और सुभाष, मंगूलाल पुत्र सूबेदार, सन्देश पुत्र इंस्पेक्टर के नाम शामिल किये गए है. हालाकि पुलिस तहरीर मिलने की बात से अभी तक इंकार कर रही है.