फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए अलग मतपेटिकाएं रखने की व्यवस्था ध्वस्त होने के बाद अब निर्वाचन आयोग ने चारों पदों की गणना एक साथ कराने का निर्णय लिया। इस आशय की सूचना शुक्रवार देर रात्रि प्राप्त हो गयी थी।
पंचायत चुनाव में एक साथ चार पदों के लिए मतदान होने और मतदान प्रतिशत अधिक रहने के कारण सुविधा की दृष्टि से ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एक मतपेटिका में व क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए दूसरी मतपेटिका में मतदान की व्यवस्था की गयी थी। इसके तहत मतगणना दो चरणों में विभाजित कर दी गयी थी। प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य की और दूसरे चरण में 30 अक्टूबर को क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पदों की होनी थी।
मतदाताओं की अशिक्षा और मतदान कर्मियों की लापरवाही के चलते अनेक स्थानों पर मतदान की निर्वाचन आयोग द्वारा स्थापित व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। जिसका दिल चाहा उसने उस मतपेटी में वोट डाला और मतदान कर्मी मुंह देखते रह गये। मतगणना में ग्राम प्रधान पद की गिनती के समय क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र निकलने की स्थिति को भांपते हुए निर्वाचन आयोग ने अब दोनों मतपेटिकाएं एक साथ खोलने और चारों पदों की मतगणना एक साथ किये जाने के निर्देश दिये हैं।
अपर आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग लाल बिहारी की ओर से जिलाधिकारी को भेजे गए पात्र में कहा गया है कि अब ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य, चारों पदों की मतगणना एक साथ करायी जायेगी। सुविधा के लिए प्रत्येक विकास खंड की आधी न्याय पंचायतों की मतगणना पहले चरण में 28 को व शेष आधी न्याय पंचायतों की मतगणना दूसरे चरण में 30 अक्टूबर को करायी जायेगी।