युवती की होने वाली ससुराल में फोन पर धमकी देने के मामले में जांच शुरू

Uncategorized

FARRUKHABAD : युवती का विवाह तय हो गया, ससुराल कहां है यह भी तय हो गया, रस्मों के लिए तारीकें निकाली जा रही थीं। रिश्तेदारों को सूचित किया जा रहा था लेकिन अचानक युवती के होने वाली ससुराल में किसी मनचले का फोन जाता है। जिससे पूरे मामले में दहशत फैलती है। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए उठा लिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सधवाड़ा निवासी एक साध परिवार की युवती का विवाह दिल्ली से तय हुआ है। युवती के ससुराल में बीते कुछ दिनों से एक युवक फोन पर विवाह न करने की धमकी दे रहा है। जिससे युवती के दिल्ली में रह रहे ससुराल वाले सकते में हैं। युवती पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने नुनहाई निवासी पैथोलाजी कर्मचारी को पूछताछ के लिए उठाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लोहाई रोड पर एक पैथोलाजी पर काम करता है। जिसने चार साल पहले एक सिम खरीदा था। युवक ने कूंचा भवानीदास निवासी एक मोबाइल दुकानदार से सिम खरीदने की बात कही थी। पुलिस ने मोबाइल दुकानदार को भी उठा लिया। दोनो से गहन पूछताछ की गयी। घुमना चौकी इंचार्ज के सी द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ चल रही है। अभी तक मामला साफ नहीं हो पाया है।