2 अक्टूबर – कीचड़ से गुजरकर किया ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’

Uncategorized

FARRUKHABAD : भ्रष्टाचार और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते लड़ते अपना शरीर त्यागकर महात्मागांधी ने जिस तरह से पूरे विश्व में एक आदर्श स्थापित किया था, बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मागांधी के जन्मदिन पर नौनिहालों को ध्वजारोहण के साथ-साथ रघुपति राघव राजा राम गाने के लिए आमंत्रित किया गया। लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्कूली छात्रों को बजबजाते कीचड़ और पानी से गुजरना पड़ा।keechad

नेकपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय नेकपुर कला में जलभराव की खासी समस्या मुहं बाये खड़ी है। स्कूल के मुख्य गेट के पास बने चबूतरे तक गंदा पानी भरा हुआ है। विद्यालय जाने वाले नौनिहालों को इससे होकर गुजरना पड़ता है। कोई घटना भी हो सकती है। लेकिन इस पर किसी अधिकारी ने अभी तक नजर नहीं दौड़ाई या जानबूझकर आंखों पर पट्टियां बांधे हुए हैं। बुधवार को महात्मागांधी के जन्मदिन के अवसर पर मासूम छात्रों को आमंत्रित किया गया था। स्कूली छात्र तकरीबन 8 बजे से ही विद्यालय प्रांगण में जैसे तैसे पहुंचने लगे थे। विद्यालय में ध्वजा रोहण लगभग 10 बजे हुआ।nekpur school

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कुछ बच्चे पानी भरा होने की बजह से वापस भी लौट गये। विद्यालय में बाउंड्री बाल भी नहीं बनी है। जिससे पड़ोस के तालाब में भरे गंदे पानी व कीचड़ से अन्य संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। बच्चों ने इसी गंदे पानी से गुजरकर स्कूल में रघुपति राघव राजा राम की धुन एक साथ साझा की।