FARRUKHABAD : शासन के द्वारा पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाने के लिए चलायी जा रही तहसील दिवस योजना बस अधिकारियों द्वारा औपचारिकता भर से निपटायी जा रही है। तहसील सदर में आयी 80 शिकायतों में अधिकारियों की लम्बी फौज के द्वारा मात्र एक शिकायत का ही निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी को जांच कर कार्यवाही करने की घुट्टी पिलाकर घरों को वापस कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में 80 शिकायतें आयीं। जिसमें राजस्व की 25, पुलिस की 6, चकबंदी की 11, विद्युत की 9, आपूर्ति की 2, नलकूप की एक, जलनिगम की 11, विकास की 6, नगर पालिका 3, प्रोवेशन की 2, माध्यमिक शिक्षा से सम्बंधित 1, डूडा से सम्बंधित एक मामला आया। जिसमें मात्र एक शिकायतीपत्र का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार के अलावा तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद चौधरी व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]