FARRUKHABAD : सलमान के गृह जनपद फर्रुखाबाद के प्रभारी बनाये गये केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा तो जैसे जनपद में रश्म अदायगी भर के लिए ही आये थे। न कोई निर्देश, न कोई आदेश, सिर्फ मामूली भाषण में ही पूरा भ्रमण निपट गया। बेनी के सामने कार्यकर्ताओं की संख्या भी बौनी नजर आयी।
गुरुवार शाम को ही शहर की शरहद में प्रवेश कर चुके इस्पात मंत्री ने रात पीडब्लूडी निरीक्षण भवन फतेहगढ़ में गुजारी और दोपहर बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए शहर क्षेत्र के खटकपुरा स्थित एक गेस्टहाउस में पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बौनी संख्या देख भौचक्के तो हुए ही साथ ही अपने भाषण में ही संगठन को आगे बढ़ाने और चुनाव कार्यों में तेजी लाने जैसी औपचारिकता पूरी कर दी। अपनी वाकपटुता और तीखे वयानों के लिए जाने जाने वाले बेनी बाबू कार्यकर्ताओं के सामने भी कोई विशेष अच्छे भाषण का प्रदर्शन करते भी नहीं दिखे। वहीं कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के पहुंचने के बाद भी पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता व पुराने पदाधिकारी नहीं पहुंचे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बेनी बाबू ने पहले तो मोदी को निशाना बनाया और फिर सपा, बसपा व भाजपा को जाति विशेष की पार्टी करार देकर कांग्रेस को अगले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत का भरोसा भी कार्यकर्ताओं को भाषण के द्वारा दिया। उन्होंने कहा कि राहुलगांधी लोकसभा प्रत्याशी घोषित हो ही चुके हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इशारा भी दिया है कि वह युवा प्रधानमंत्री राहुलगांधी के नेतृत्व में कार्य करना पसंद करेंगे अब कार्यकर्ताओं को भी समझ लेना चाहिए कि अब कांग्रेस से अगला प्रधामंत्री पद का दावेदार कौन होगा।
संक्षिप्त भाषण में ही अपना दिशा निर्देश देकर बेनी बाबू अपने प्राइवेट काम के लिए निकले। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकलाख खान, डा0 दिनेश अग्निहोत्री, संजीव मिश्रा बाबी, ठाकुर सर्वेन्द्र सिंह, सीता मिश्रा, अनिल मिश्रा, जीतू मिश्रा, कांग्रेस सदर विधानसभा अध्यक्ष शुभम तिवारी आदि मौजूद रहे।