सुविधा के खिलाफ बोलने वालो से निपटने के लिए लोहिया अस्पताल में खरीदी गयी लाठियां

Uncategorized

Lohia Hospitalफर्रुखाबाद: डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब अव्यवस्था का विरोध करने वालो (इन्हें अस्पताल असमाजिक तत्व का नाम देता है) से निपटने को लाठियां खरीद ली गयी हैं। अस्पताल व्यवस्था की पोल खुल जाने के डर से प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक एक हो गए| इसीलिए जब सफाई नहीं होती तो ऊपर वाला कुछ नहीं कहता और जब ऊपर वाला गोलमाल करता है तो नीचे वाला आँख बंद कर लेता है| हालाँकि सफाई ये दी जा रही कि लाठियां झाड़ू में लगाने के लिए आई है| वही जनता को कहते सुना गया कि इलाज नहीं करेंगे अब लठैती करेंगे स्वास्थ्य कर्मी|
Lathi
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लोहिया अस्पताल में समाजी संगठनो द्वारा डाक्टरों के साथ किये गये कथित दुर्व्यवहार और अभिलेख फाड़े जाने के आरोप लगाकर विरोध में डाक्टरों और समस्त स्टाफ द्वारा की जा रही हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस बीच असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सौ से अधिक लाठियां खरीद लीं गयी है। हालांकि जब लाठियों पर मीडिया की नजर पड़ी तो सफाई दी गयी कि इन्हें झाडू बांधने के लिए खरीदा गया है। अस्पताल में दूसरे दिन भी तालाबंदी से मरीज दूसरे दिन भी भटकते रहे। प्रादेशिक चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा. योगेन्द्र सिंह ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इस बीच सीएमओ डा. राकेश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ वार्ता के लिए पहुंचे पर वार्ता विफल रही। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल यह आश्वासन मिला है कि इमरजेंसी और पोस्टमार्टम सेवा जारी रखी जायेगी।