KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : वरिष्ठ भाजपा नेता डा०राजेश्वर सिंह एवं गिरफ्तार अन्य हिजामं पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर भाजपा नेत्री डा०रजनी सरीन,डा०मिथलेश अग्रवाल,मुकेश राजपूत,लक्ष्मी शाक्य,ठाकुर मदनपाल सिंह भदौरिया,रामेश्वर पांडेय, मुन्नालाल गुप्ता, चेतन तिवारी आदि सहित लगभग डेढ़ दर्जन नेता व कार्यकर्ता प्रशासन से वार्ता करने कोतवाली पहुंचे। जहां मुचलके की शर्तें पूरी होने के बाद देर शाम गिरफ्तार किये गये सभी को रिहा कर दिया गया।
कोतवाली पहुंचकर इन भाजपा नेताओं ने वहां मौजूद एसडीएम वीडीवर्मा,क्षेत्राधिकारी एके रावत से वार्ता की प्रशासन ने पहले तो काफी सख्त लहजे में बात करते हुए कानून का हवाला दिया और किसी भी कीमत पर गिरफ्तार किये गये लोगों को रिहा करने से इंकार कर दिया। काफी देर तक वार्ता का दौर जारी रहा। बातचीत के दौरान बहुत से क्षण ऐसे भी आये जब ऐसा महसूस होने लगा कि आन्दोलन कहीं उग्र रूप धारण न कर ले। प्रशासन जहां रिहा करने को तैयार नहीं था। वहीं तमाम उतार चढ़ाव के बाद भी भाजपा नेता सभी को हवालात से बाहर निकालने के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहे थे। अंत में कुछ शर्तों और प्रशासनिक पाबन्दियों को मानने की हामी भरने के बाद प्रशासन ने इन गिरफ्तार लोगों को दो-दो लाख के निजी बंधपत्रों पर मुचलका भरने के बाद अग्रिम जमानत देकर रिहा कर दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]