राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्टकार्ड के लिए डीएम ने दिये दिशा निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD: जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये व सतप्रतिशत स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड बनाये जाने पर जोर दिया।

डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उन परिवारों को दी जायेगी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे परिवारों के मुखिया सहित पांच सदस्यों के नाम अंकित किये जायेंगे। कार्ड के लिए 30 रुपये प्रति परिवार शुल्क लिया जाना है।

योजना में आगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुओं के सहयोग से गांव गांव कैम्प कार्यालय लगाकर बीपीएल परिवारों को बुलाकर स्वास्थ्य कार्ड बनाये जायेंगे। वहीं जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि पिछली वर्ष मात्र बीपीएल परिवारों का 30 से 40 प्रतिशत लोगों को ही स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया गया। जबकि इस वर्ष सतप्रतिशत लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार के अलावा जिला विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।