देश के हर जिले में नकली नोटों के अलग थाने

Uncategorized

देशभर में नकली नोटों के फैलते जाल को रोकने को लेकर हर जिलों में थाने खोले जाएंगे। रिजर्व बैंक ने सभी राज्य सरकारों के सामने ऐसा प्रस्ताव रखा है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने अलग थाने खोलने की मुहिम शुरू कर दी है।

देश में नकली नोट रिजर्व बैंक व पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। खासतौर से बैंकों में ऐसे नोटों को लेकर परेशानी पैदा हो जाती है। बैंक मुकदमे दर्ज कराते नहीं जबकि नोट मालिक नोट जाने के भय से आनाकानी करता है। ऐसे में कई बार मामले दबे रह जाते हैं। हाल ही में चंडीगढ़ दौरे के दौरान रिजर्व बैंक गर्वनर डी.सुब्बाराव ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।

उन्होंने यह भी बताया कि रिजर्व बैंक ने सभी राज्य सरकारों से हर जिले में केवल नकली नोटों के मुकदमे दर्ज करने संबंधी थाने खोलने को कहा है। इसमें मुकदमे बैंक प्रबंधन दर्ज कराएंगे। ऐसा प्रस्ताव हर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। गर्वनर का मानना था कि जितने नोट आ रहे हैं, उतने मुकदमे दर्ज नहीं हो पाते क्योंकि लोग उन पर मुकदमा दर्ज होने से डर जाते हैं। अगर किसी के पास नकली नोट मिले तो उसकी पूरी पूछताछ हो,संबंधित व्यक्ति पर तुरंत मुकदमा दर्ज ना हो? इसके बाद लोग सामने आने लगेंगे,यह अलग थाने खुलने से ही संभव होगा।

इस कड़ी में हरियाणा के मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी,गृह सचिव समीर माथुर व वित्त सचिव अजीत मोहन शरण सहित कई अफसरों के साथ विशेष बैठक हुई जिसमें हर जिले में नकली नोटों के लिए थाने खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

खुफिया तंत्र का मानना है कि नकली नोट ज्यादातर पाकिस्तान से आते हैं। पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी पिछले पांच वर्ष से ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। राज्य पुलिस इसको लेकर पूर्व में एक कमेटी भी बना चुकी है लेकिन उसने कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं की। अब हाल ही नियुक्त गृह सचिव समीर माथुर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है,इस कड़ी में व्यापक स्तर पर कार्य होगा। अगले माह विशेष बैठक भी बुलाई गई एवं हर जिले में थाने खोलने के रिजर्व बैंक के प्रस्ताव पर अमल किया जा रहा है।

हां,ऐसा प्रस्ताव है। हर जिले में केवल नकली नोट संबंधी मामलों के लिए थाने खोलने का प्रस्ताव है। रिजर्व बैंक के कहने पर ऐसा किया जा रहा है। आने वाले समय में इस संबंध में सख्ती होगी।