KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कम्पिल क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर एक अज्ञात महिला तथा एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला व पुरुष के शव मिलने से आनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है.
नगला खजुन्ना निवासी चोब सिंह पुत्र रामचरन यादव के बाजरे के खेत में आज एक महिला का शव मिला। पुलिस के अनुसार महिला के चेहरे को जंगली जानवर खा गये। महिला सफेद और नारंगी छापे की साड़ी पहने थी। गले में एक माला भी पड़ी थी। इस खेत से थोड़ी दूर बहवलपुर निवासी अच्छे का खेत है। जहां एक स्थान पर काफी खून पड़ा है तथा कुछ दूरी पर महिला के सिर के बाल पड़े हैं। पुलिस ने काफी लोगों से महिला की पहचान कराई। लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। क्षेत्राधिकारी ने उसके खून के नमूने को डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाया। उधर इसी थाना क्षेत्र के गांव चौखडिय़ा निवासी रामभरोसे के खेत में गांव के बच्चोंं ने एक अज्ञात युवक का शव देखा।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सहित थाने की पुलिस पहुंची। शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई होगी। उसके चेहरे पर भी काफी चोंटें थीं। मुंह तथा कान से खून बह रहा था। मृतक सफेद रंग का पेन्ट एवं शर्ट पहने था। पुलिस ने उसकी पेन्ट की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक तलब तथा एक तम्बाकू की पुडिय़ा निकली। उसके कपड़ों पर न्यू कचिन टेलर सिक्स रोड बदायूं के स्टीकर लगे थे। उस पर टेलर का मोबाइल नम्बर ९७१९६६५६५९ छपा था। तम्बाकू के पैकट से एक कागज का टुकड़ा मिला जिस पर गौरखेड़ा निवासी राकेश का मोबाइल नम्बर ९४३४९३७३८६ तथा किसी कश्मीर यादव का नम्बर ८९३२८००५०६ लिखा था।
[bannergarden id=”8″]
क्षेत्राधिकारी ने पहले नम्बर पर मोबाइल से सम्पर्क किया। लेकिन वह स्विच ऑफ निकला। दूसरे नम्बर पर बात हुई तो बोलने वाले ने अपना नाम कश्मीर यादव नहीं बताया। उसने यह जरूर कहा कि वह अजीजपुर गांव से बोल रहा है। यह गांव चौखडिय़ा के नजदीक है। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी ने पुन: इसी नम्बर पर फोन किया तो मोबाइल उठाने वाले ने अपना नाम कश्मीर यादव निवासी अजीजपुर बताया। क्षेत्राधिकारी एके रावत ने उसे घटना के सम्बन्ध में बताया तो वह बोला कि मैं बाहर हूं गांव आने पर शव की पहचान करने की कोशिश करूंगा। जो भी हो पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[bannergarden id=”11″]
इन दोनों घटनाओं को एक साथ जोड़कर देखने वाले लोग यह आशंका जाहिर करते हैं कि कहीं यह दोनों हत्याएं आनर किलिंग का परिणाम तो नहीं हैं। क्योंकि दोनों मृतकों की उम्र लगभग बराबर है। महिला को गड्ढा खोदकर गाढऩे की कोशिश की गई थी। जिस गोरखेड़ा के राकेश का नम्बर मृतक की जेब से मिला वह गांव खजुन्ना नगला के समीप है। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि दोनों को मारकर अलग-अलग फेंक दिया हो। वैसे इस बात की सम्भावना कम ही नजर आती है क्योंकि दोनों घटनास्थल काफी दूरी पर हैं और फिर अभी शवों की पहचान नहीं भी हो सकी है।