KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : मुजफ्फर नगर में छोटी चिंगारी के बाद पनपी आग के मद्देनजर जनपद के आला अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए दबंगों व अश्लील हरकतें करने वालों पर दो मुकदमें अपने सामने ही थाना पुलिस पर दर्ज करवाये। इसके बाद ही आला अधिकारी मुख्यालय के लिए रवाना हुए।
पहला मुकदमा संख्या 264/13 राजेश कुमार पुत्र काशीराम खटिक निवासी नई बस्ती कमालगंज ने इजराइल, फिरोज उर्फ अन्ना नगला दाउद के प्रधान पुत्रगण नौशाद, इमरान, तशरीफ, शिराउद्दीन पहलवान, राजू निवासी नगला दाउद, अनिल वर्मा निवासी नई बस्ती के खिलाफ लिखाया। जिसमें कहा गया कि दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के घरों में घुसकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी व गाली गलौज किया गया। पुलिस ने धारा 147, 148, 349, 452, 307, एस सी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं दूसरा मुकदमा सोले ठाकुर पुत्र बलराम सिंह निवासी शांती नगर के द्वारा कराया गया। जिसमें आरोपी इजराइल, फिरोज उर्फ अन्ना, संजय पुत्रगण नौशाद, राजू, कउंआं तथा 15 लोग अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि वादी के घर में घुसकर मारपीट की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कमालगंज में स्थित नियंत्रण रखने के लिए जगह जगह फोर्स लगा दिया गया है। कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गयी है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद ही जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह मौके से मुख्यालय के लिए वापस आये।