फर्रुखाबाद: विवाद प्रशासनिक हो या न्यायिक (केवल चुनिन्दा मामले) लोकअदालत ने सभी निपटाए जाते है ये बात आम आदमी को शायद नहीं मालूम| मगर इस बार सुप्रीम कोर्ट ने आम जनता की छोटी मोटी समस्या और विवाद भी निपटाने के लिए कमर कस ली है| 23 नवम्बर 2013 को देश व्यापी मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा और इसकी कमान संभाल रहा है सुप्रीम कोर्ट| जिले स्तर पर इसकी कमान जिला जज के पास रहेगी और हर विभाग को अपने यहाँ जनता के मामले निपटाने ही पड़ेंगे| तहसील दिवस की तरह फर्जी निस्तारण किया तो भी खैर समझो| मामले को इस बार न्यायाधीश की निगरानी में सम्पन्न होना है| तो फिर तैयार हो जाइए 23 नबम्बर 2013 की मेगा लोकअदालत में समस्या हल करवाने के लिए|
जिला स्तर पर मेगा लोकअदालत की कमान जिला जज के हाथ रहेगी| जनपद के जिला न्यायाधीश प्रमोद कुमार मिश्र ने जे एन आई को बताया कि मेगा लोकअदालत को सम्पन्न कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से आवश्यक दिशा निर्देश आ गए है| जनपद के सभी विभागों को अपने अपने विभाग में जनता से जुड़े मामले निपटाने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे है| जज ई सी एक्ट संजय मालिक को कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी बनाया गया है| उन्होंने बताया कि इस मेगा अदालत की मोनिटरिंग पूरे देश में सीधे सीधे सुप्रीम कर रहा है| उत्तर प्रदेश में उच्च नयायालय प्रदेश स्तर पर मोनिटरिंग करेगा| वहीँ जिला स्तर पर जिला जज करेंगे| अधिक से अधिक जनता तक लोकअदालत के बारे में जानकारी पहुचाना पहला उद्देश्य है ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता को इसका लाभ मिल सके|
जज ई सी एक्ट संजय मालिक ने बताया कि मेगा अदालत जनता ही समस्या सुलझाने के लिए होगा| इसमें सिर्फ अदालत में चल रहे मामले ही नहीं हर विभाग में लंबित या विवादित जनता के मामले निपटाए जायेंगे| राजस्व विभाग, बिजली विभाग, व्यापार कर, आयकर, मनोरंजन कर या नगरपालिका हो हर विभाग जो जनता के काम से सम्बन्धित है और जहाँ जहाँ भी मामले लम्बित है उन्हें निपटाने का लक्ष्य रखा गया है| इसमें झूठे निस्तारण नहीं चल पाएंगे| यदि कोई झूठे निस्तारण का मामला आया तो वो बच नहीं पायेगा| कमान सुप्रीम कोर्ट के हाथ है|
नोट- मेगा लोकअदालत में कौन कौन से मामले निपटाए जा सकते है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा और खबरे नियमित कालम मेगा लोकअदालत सम्पन्न होने तक आप इस पोर्टल पर पढ़ सकेंगे| अगर किसी को कोई सवाल पूछना है तो वो कमेंट में लिख सकता है| हम इसका जबाब देने का भरकस करेंगे|