KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कमालगंज क्षेत्र के पुत्तूलाल गोमती देवी डिग्री कालेज जहानगंज, चौधरी गजराज सिंह डिग्री कालेज ताजपुर, श्री सागर सिंह सोमवती डिग्री कालेज बहोरिकपुर में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा इण्टर पास छात्रों को लैपटाप वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई करके अधिकारी के रूप में अपना सपना साकार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आपको उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लैपटाप दिये जा रहे हैं। जिससे आप लोगों की तरक्की का रास्ता खुल गया है। छात्र मेहनत से पढ़ें और एक अच्छे अधिकारी के रूप में अपना सपना साकार करें। जिससे शासन की मंशा कामयाब हो सके। शासन ने इसी के लिए गरीब छात्र छात्राओं को ये उपलब्ध कराये हैं जिससे आप भी तकनीकी दुनिया में पीछे न रहें।
विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने पुत्तूलाल गोमती देवी डिग्री कालेज जहानगंज में 611 , चौधरी गजराज सिंह डिग्री कालेज ताजपुर में 509 व श्री सागर सिंह सोमवती डिग्री कालेज बहोरिकपुर में 529 छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित किये।
जिनमे पुत्तूलाल गोमती देवी डिग्री कालेज जहानगंज के 20 छात्र , चौधरी गजराज सिंह डिग्री कालेज ताजपुर के 11 छात्र व श्री सागर सिंह सोमवती डिग्री कालेज बहोरिकपुर के 25 छात्र अनुपस्थिति रहे।
[bannergarden id=”8″]
लैपटाप वितरण से पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी का प्रबंधक गजेन्द्र सिंह यादव द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। गजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कालेज में कुल 554 छात्र थे, जिनमें सभी को लैपटाप वितरित कर दिये गये।
इस दौरान विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के साथ एसडीएम सदर राकेश पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा भी मौजूद रहे। छात्र छात्रायें लैपटाप पाकर खुशी से चहक उठे। समारोह में मास्टर राजेश यादव, जनार्दन सिंह यादव, शकील अहमद, दिलशाद हुसैन, प्रमोद यादव, हारुन प्रधान भी पहुंचे।
[bannergarden id=”11″]