शांति बनाये रखने के लिये बैठक कर दिए निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह व नगर मजिस्ट्रेट नें अपर पुलिस अधीक्षक के साथ थाना मऊदरवाजा पहुंचकर प्रदेश में फैले अराजकता के माहौल को ध्यान में रखते हुये समीक्षा वैठक की/  जिसमें सदर तहसीलदार ने भी मतहतो को दिशा निर्देश दिए ।ASP- OP SINGH - ADM ALOK KUMAR - TAHSEELDAR A K CHANDRAUL - CM PRABHUNATH - SHRIKANT YADAV
एडीएम आलोक सिंह नें लेखपालों को हिदायत देते हुये कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में विवाद की स्थित वनती नजर आये तो उसे निस्तारित करने की कोशिश करें। यदि मामला बढ़ता दिखे तो तुरंत आला अधिकारियों को इस सम्वन्ध में अवगत कराया जाये/ लेखपालों को सक्रिया रहने की हिदायत दी गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिह नें कहा कि यदि दो जाति के लोगों की लड़ाई हो जाये तो उसे धर्म की लड़ाई न बनायें तथा उसे समाप्त करने का प्रयास करें। अपर पुलिस अधीक्षक नें मऊदरवाजा थानाध्यक्ष से ग्राम सुरक्षा समिति के बारे में जानकारी ली। जिस पर थानाध्यक्ष नें बताया कि ग्राम सुरक्षा समिति का गठन हो चुका है/

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वैठक में मौजूद एक प्रधान नें ऐसी किसी भी समिति का गठन होने से इंकार किया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक नें थानाध्यक्ष को तत्काल ग्राम सुरक्षा समिति का गठन कराने के लिये निर्देशित किया वहीं उन्होने सिपाहियों के पेंच कसते हुये कहा कि  सभी सिपाही अपने अपने हल्कों में समय पर जाकर देंखें। अर्राह पहाड़पुर के प्रधान नें आरोप लगाते हुये कहा कि इन लोगों को जरा भी शर्म नहीं है यह आम लोगों के सामने बैठकर शराब पिया करते हैं।