रेखा चौहान का अनशन जारी, मकान मालिक ने भी लगायी गुहार

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते तीन दिनों से रेखा चौहान का जिला पूर्ति कार्यालय के सामने अनशन जारी है वहीं रेखा चौहान की मकान मालिकिन कुसुम मिश्रा ने भी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर फर्जी मुकदमें में कार्यवाही न करने की मांग की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर में किरायेदार रेखा चौहान व मकान मालिक कुसुम मिश्रा के बीच का विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ रेखा चौहान को गोली मारकर घायल करने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वह अनशन पर बैठी हैं वहीं दूसरी तरफ मकान की मालकिन कुसुम मिश्रा भी अनशन करने के मूड़ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गयीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
rekha chauhanरेखा चौहान गोली मारने के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए परिवार सहित तीन दिन से अनशन कर रही है, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी उन्हें पूछने नहीं आया। उनके विरोध में जब कुसुम मिश्रा पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंची और उन्होंने डीएम से अनशन करने की अनुमति मांगी तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। फिलहाल कुसुम मिश्रा का कहना है कि रेखा चौहान अवैध रूप से उसके मकान पर कब्जा करना चाहती है। जिससे रेखा चौहान के द्वारा लिखाये गये मुकदमे को वापस लिया जाये।

गंगानगर स्थित मकान खाली करने को लेकर हुए विवाद में पुलिस, रेखा चौहान, कुसुम मिश्रा व अभियुक्त अब चार किरदार शामिल हो चुके हैं। लेकिन मामला अभी भी सुलटने की बजाय उलझता जा रहा है। तीन दिन से रेखा चौहान के अनशन करने के बाद भी कोई मामला संज्ञान में नहीं लिया गया। वहीं गंगा नगर निवासियों का मानना है कि यदि प्रशासन व पुलिस ने शीघ्र ही इस पर कार्यवाही न की तो विवाद और भी बढ़ सकता है।

फिलहाल रेखा चौहान का अपने समर्थकों के साथ अनशन जारी है, रेखा चौहान के साथ गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव के अलावा मोहम्मदाबाद के ग्राम सरह निवासी सुमन देवी पत्नी हरिनाथ व ज्यौंता निवासी निर्मला पत्नी हरिपाल ने भी अपनी अपनी मांगों को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले का संज्ञान तक लेना मुनासिब नहीं समझा।

वहीं मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन के राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, अनुपम बाजपेयी, महाराज हुसैन, शिवेन्द्र मोहन मिश्रा आदि ने भी रेखा चौहान को न्याय दिलाने के लिए बिगुल फूंक दिया है। इन्होंने चेतावनी दी है कि 12 घंटे के अंदर यदि कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो वह भी पीड़ित रेखा चौहान को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतर पड़ेंगे।