FARRUKHABAD : एक मासूम बच्चे की लाश अचानक झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक पांच वर्षीय अभिनंदन पुत्र अरविंद के नाना भैयालाल ने कोतवाली में तहरीर दी है।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कड़हर निवासी भैयालाल ने अपनी पुत्री सुमन का विवाह राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गदनपुर निवासी अरविंद के साथ किया था। जिससे उसके एक पुत्र अभिनंदन व एक आठ साल की पुत्री है। अभिनंदन के नाना भैयालाल ने दी गयी तहरीर में बताया कि सुमन का पिछले मंगलवार को उसके पति अरविंद व अन्य परिजनों से विवाद हो गया। जिससे वह अपनी पुत्री को छोड़कर पुत्र अरविंद को साथ लेकर ससुराल से चली आयी थी और वह मायके नहीं पहुंची। काफी खोजवीन करने के बाद कोई पता नहीं चला।
[bannergarden id=”8″]
शुक्रवार को अभिनंदन का शव किला घाट के निकट गंगा के किनारे झाड़ियों में पाया गया। सुमन के पिता भैयालाल ने बताया के शाम तकरीबन ४ बजे जब वह घटियाघाट के निकट झाड़ियो में पड़े होने की सूचना मिली. जब जाकर देखा तो भैयालाल ने शव की पहचान अपने नाती अभिनंदन के रूप में की और सूचना पुलिस को दी. लेकिन सुमन का कोई अता पता नहीं चला। सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज सत्यानिरूपण यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामला राजेपुर क्षेत्र का है। फिलहाल पीड़ित भैयालाल की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। कार्यवाही पोस्टमार्टम के बाद होगी।
[bannergarden id=”11″]