FARRUKHABAD : अचानक एक दूसरे के बाल नोचकर विवाद कर रही महिलाओं की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ा, देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। एक कम उम्र की महिला ने दूसरी महिला को चप्पलों से धुन दिया। तमाशा देख रहे लोग यह नहीं समझ पाये कि आखिर माजरा क्या है। बाद में पता चला कि चप्पल से पीटने वाली औरत दूसरी औरत की बहू थी।
क्षेत्र के नगला खैरबंद निवासी गायत्री का विवाह थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी राजेश जाटव के पुत्र सोनू जाटव से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद पति पत्नी में झगड़े की स्थिति बनी तो दोनो पक्षों से मुकदमा न्यायालय में पहुंचा। जिसकी सुनवाई न्यायालय में हो रही है। शुक्रवार को मुकदमे की तारीख पर गायत्री की सास राधा पुत्र सोनू जाटव के साथ आयी थी। गायत्री भी अपनी मां सुशीला के साथ आयी थी। मुकदमें की सुनवाई होने के बाद जब दोनो पक्ष के लोग वापस आ रहे थे तो लाल दरबाजे पर मौका देखकर राधा की बहू गायत्री ने अपनी मां सुशीला व आठ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर सास की चप्पलों से धुनाई कर दी। दोनो तरफ से जमकर मारपीट हुई तो लाल दरबाजे पर पिकेट डयूटी पर तैनात सिपाही दोनो को कोतवाली ले आये।
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि दोनो पक्षों का आपसी विवाद था। समझा बुझाकर समझौता करा दिया गया। कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]