FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा टिकट के दावेदारों को देखकर प्रदेश संगठन मंत्री दंग रह गये। हालांकि उन्होंने सभी के साथ समीक्षा बैठक की और आगामी चुनाव में एक अच्छी फतह हासिल करने की रणनीति बनाई।
आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में बुलायी गयी कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री राकेश जैन ने संगठनात्मक समीक्षा के साथ-साथ चुनाव के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। इस दौरान वह भाजपा के दावेदारों से दबे रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, महंगाई, मुस्लिम तुष्टीकरण सहित अनेक मुद्दे हैं। इन मुद्दों को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ जनता को इस बात के लिए आगाह करने की जरूरत है कि वर्तमान सरकार में देश और आने वाली पीड़ी सुरक्षित नहीं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आगामी चुनाव के लिए गोटियां बिछाने की तैयारी से आये प्रदेश संगठन मंत्री ने सभी नेताओं से भाजपा के पक्ष में माहौल की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुनाव भाजपा के पक्ष में हैं। इसलिए संगठन के हर पदाधिकारी को इसमें जुट जाना चाहिए।
इस दौरान कानपुर क्षेत्र के संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री सुरेश अवस्थी के अलावा भाजपा नेता सुशील शाक्य, पूर्व सदर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, डा0 रजनी सरीन, मिथलेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, प्रांशुदत्त द्विवेदी, मुकेश राठौर, कुलदीप दुबे, ज्ञानेश शाक्य, मुकेश राजपूत, सत्यपाल सिंह, डा0 राजेश्वर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, डा0 भूदेव सिंह राजपूत, अमर सिंह खटिक, विमल कटियार आदि मौजूद रहे।