पुलिस को आसाराम की सीडी मिलने की बात अफवाहः डीसीपी

Uncategorized

asaramजोधपुर। आसाराम पर नाबालिग से यौन शोषण के आरोप की जांच कर रही जोधपुर पुलिस के डीएसपी ने उनके सेवादार शिवा से कोई वीडियो क्लिप मिलने की बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डन के गुम होने की बात से भी इनकार किया है।

प्रेसवार्ता में जोधपुर पुलिस के डीएसपी अजयपाल लांबा ने कहा कि ये सारी अफवाह हैं। पुलिस के पास ऐसी कोई क्लिप नहीं है। केस दर्ज होने से आज तक जोधपुर पुलिस की टीम अहमदाबाद आश्रम से साक्ष्य जुटाने की कोशिश में है। लांबा ने कहा कि आसाराम के महिलाओं से अकेले मिलने जैसी कोई जानकारी भी हमारे पास नहीं है। जो भी जानकारी शिवा से मिली, उसकी पड़ताल की जा रही है। शिल्पी से भी अनुसंधान जारी है। उससे पूछताछ एक बार हो गई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लांबा ने कहा कि कोई भी सीडी पुलिस के पास नहीं है। ये तथ्यहीन बातें हैं। हम जांच करने के लिए सक्षम हैं, हमने कुछ बाहर नहीं भेजा है। जो भी सबूत या दस्तावेज शिवा के पास से मिले हैं, उनकी पड़ताल की जा रही है।

पुलिस ने ये भी कहा कि उसकी हिरासत में इस समय कोई नहीं है। कोई भी व्यक्ति पुलिस को कोई सबूत देना चाहता है तो उसका स्वागत है। मड़ाई के फार्महाउस में सबसे पूछताछ कर ली गई है। लांबा ने कहा कि पुलिस को धमकी की बातें भी आधारहीन हैं। आसाराम की तबीयत भी ठीक है। मेडिकल चेकअप में वो फिट निकले हैं।