FARRUKHABAD : सपा जिला कार्यालय आवास विकास में बुलायी गयी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नदीम फार्रूखी ने एलान कर दिया कि आने वाली 9 सितम्बर को शिवपाल सिंह की सभा के आयोजन को लेकर कार्यकर्ता होर्डिंग पोस्टर इत्यादि लगा सकते है, जिसकी उन्हें पूरी छूट दी जायेगी।
बैठक में पहुंचे सपा लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र डा0 सुबोध यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह की सभा में सपाई अपनी ताकत का एहसास करायेंगे। साथ ही साथ कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संगठन में सभी को सम्मान दिया जायेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष व शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन नदीम फारूखी ने कहा कि शिवपाल सिंह की सभा के लिए कार्यकर्ता बड़े नेताओं के साथ होर्डिंग पोस्टर लगवा सकते हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यकर्ताओं से श्री फारुखी ने शिवपाल सिंह की सभा के लिए अभी से गांव गांव जाकर जन सम्पर्क करने की बात भी रखी। होर्डिंग लगाने के निर्देश के विषय में नदीम फारूखी ने जेएनआई को बताया कि आपसी विचार विमर्श के बाद प्रत्याशी पुत्र डा0 सुबोध यादव की सहमति पर कार्यकर्ताओं को 9 सितम्बर के कार्यक्रम के लिए होर्डिंग पोस्टर लगाने की छूट दी गयी है। आला कमान से इस तरह का कोई निर्देश नहीं है।
इस दौरान उर्मिला राजपूत, चन्नू यादव, जग्गू यादव, विक्रांत अवस्थी, विश्वास गुप्ता, नगर अध्यक्ष महताब खां, चांद मोहम्मद, सुषमा जाटव आदि मौजूद रहे।
सपा बैठक में नहीं पहुंचे राजकुमार व समीर
फर्रुखाबाद: सपा लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र डा0 सुबोध यादव द्वारा पार्टी कार्यालय पर बुलायी गयी बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर व पूर्व महासचिव समीर यादव नदारद रहे। विदित है कि कुछ दिनों पूर्व ही दोनो पदाधिकारियों को होर्डिंग उतरवाने को लेकर हुए विवाद के बाद हटाया गया था।