FARRUKHABAD : फर्जी एनजीओ के माध्यम से शहर में जगह जगह पम्पलेट चिपकवाकर आकर्षक सेलरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जनपद अलीगढ़ के नौरंगाबाद छावनी निवासी अतुल गुप्ता पुत्र मनमोहन गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बीते कुछ दिनों पूर्व उसके सेनापति फर्रुखाबाद निवासी एक दोस्त ने जगह जगह दीवार पर चिपके विक्रेयंता एआईटी नामक संस्था के पोस्टर चिपके हुए देखे। जाब के लिए लड़के लड़कियों की मांग की गयी। सैलरी के रूप में 7 हजार से 12 हजार रुपये देने की बात पम्पलेट में छपी थी। अतुल के दोस्त ने फोन पर अतुल को वह जाब करने की सलाह दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पम्पलेट में छपे नम्बर पर बात करने से पता चला कि मैनपुरी के पवन सुत मंदिर निवासी डा0 अरविंद पाण्डेय ने फोन उठाया और बातचीत के लिए उन्हें फर्रुखाबाद में आकर बात करने का आश्वासन दिया। जिस पर अतुल गुप्ता अलीगढ़ से फर्रुखाबाद आये तथा रेलवे रोड स्थित एक होटल में अतुल गुप्ता की मुलाकात अरविंद पाण्डेय और उसके फर्रुखाबाद के ब्रांच मैनेजर हिमांशू गुप्ता पुत्र अखिलेश से हुई। अरविंद पाण्डेय ने अतुल गुप्ता को अलीगढ़ का ही ब्रांच मैनेजर बनाने की बात कही और खर्च के लिए तीस हजार रुपये मांगे। अतुल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 15 हजार पर मामला फिक्स कर लिया और उसमें से 7200 रुपये भुगतान भी दे दिया। बाकी पैसा बाद में देने को कहा।
अलीगढ़ का ब्रांच मैनेजर बनाने के बाद अतुल गुप्ता ने भी वही पम्पलेट अलीगढ़ में भी चिपका दिये गये। उस पर 6 सितम्बर को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। बीते 27 अगस्त को अतुल की अरविंद पाण्डेय से मुलाकात हुई। दोस्त को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हिमांशु मिश्रा व एक अन्य को हिरासत में लिया है। हिरासत में बैठे हिमांशु मिश्रा ने बताया कि उससे भी अरविंद ने 7200 रुपये ब्रांच मैनेजर बनवाने के लिए लिये थे। इसके बाद उसने संस्था में तकरीबन बीस लोगों का रजिस्ट्रेशन 540 रुपये लेकर किया था। वह रुपया भी अरविंद पाण्डेय के पास पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस हिरासत में बैठे दोनो लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएसआई हरिश्चन्द्र ने बताया कि घटना के सम्बंध में विवेचना कर कार्यवाही की जायेगी।